केवल 1000 रुपये लगाकर भी बन सकते हैं प्रॉपर्टी के मालिक, जानें कैसे

केवल 1000 रुपये लगाकर भी बन सकते हैं प्रॉपर्टी के मालिक, जानें कैसे

Image Source : File

प्रॉपर्टी की खरीदारी दिमाग में आते ही लाखों-करोड़ रुपये घूमने लगते हैं। इसकी वजह यह है कि प्रॉपर्टी में निवेश के लिए बड़ी रकम की जरूरत होती है।

Image Source : File

आज के समय में आप फ्लैट खरीदें या दुकान, कम से कम आपके पास 40 से 50 लाख रुपये होने चाहिए।

Image Source : File

ऐसे में आपको बोलूं कि आप 1000 रुपये लगाकर भी प्रॉपर्टी का मालिक बन सकते हैं। यह संभव हुआ है रीट (REIT)के माध्यम से।

Image Source : File

रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट (REIT) का मॉडल म्यूचुअल फंड की तरह है। रीट में निवेशकों का पैसा रियल एस्टेट कंपनियों में निवेश किया जाता है।

Image Source : File

रीट का पैसा रीट उन रियल एस्टेट कंपनियों में निवेश किया जाता है, जिनकी बाजार में साख अच्छी होती है।

Image Source : File

रीट ने पिछले कुछ सालों में शानदार रिटर्न दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, रीट ने सालाना 10 से 12 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Image Source : File

रीट फंड में निवेश हमेशा लंबी अवधि के लिए करें। ऐसे में मार्केट के उतार-चढ़ाव का इसपर असर नहीं होगा।

Image Source : File

Next : इन गलतियों को बार-बार दोहराने से गरीब कभी नहीं बनता अमीर