40 की है उम्र 60वें साल चाहते हैं ₹3 करोड़ का फंड! आज से करें इतने की SIP, समझें कैलकुलेशन

40 की है उम्र 60वें साल चाहते हैं ₹3 करोड़ का फंड! आज से करें इतने की SIP, समझें कैलकुलेशन

Image Source : FILE

समय के साथ-साथ भविष्य में ज्यादा फंड की जरूरत पड़नी तय है। इसके लिए अभी से सही निवेश कर देनी चाहिए।

Image Source : FILE

अगर आप अभी 40 साल के हैं और 60वें साल चाहें तो आप अपने पास ₹3 करोड़ का फंड म्यूचुअल फंड में एसआईपी के जरिये मंथली निवेश कर तैयार कर सकते हैं।

Image Source : FILE

औसतन 12.5% सालाना रिटर्न के आधार पर एसआईपी में निवेश का कैलकुलेशन करें तो यह फंड हासिल कर सकते हैं। हालांकि रिटर्न ज्यादा भी हो सकता है, क्योंकि म्यूचुअल फंड में रिटर्न की लिमिट नहीं है।

Image Source : FILE

कैलकुलेशन के मुताबिक, 15% सालाना रिटर्न के आधार पर आज से अगर आप ₹20,000 की मंथली एसआईपी अगले 20 साल के लिए कराते हैं तो 60वें साल में आपके पास कुल ₹3,03,19,099 होगा।

Image Source : FILE

इस तरह, अगले 20 सालों में एसआईपी में आपके द्वारा किया गया कुल निवेश रकम ₹48,00,000 होगा, जिस पर ₹2,55,19,099 रुपये का रिटर्न अमाउंट मिलेगा। दोनों मिलकर ₹3,03,19,099 होते हैं।

Image Source : FILE

Next : दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है? जानिए ये रोचक बातें