फ्यूचर में जरूरतों और जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए आपके पास एक मोटा फंड होना बहुत जरूरी है। इसके लिए अभी से सही निवेश कर देनी चाहिए।
Image Source : FILE अगर आप अभी 30 साल के हैं और 50वें साल ₹3 करोड़ का फंड चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड में एसआईपी के जरिये मंथली निवेश से इसे हासिल कर सकते हैं।
Image Source : FILE सिर्फ औसतन 12% सालाना रिटर्न मानकर भी एसआईपी में निवेश करेंगे तो 50वें साल 3 करोड़ रुपये का फंड हासिल कर सकते हैं। यहां बता दें, म्यूचुअल फंड में रिटर्न ज्यादा भी हो सकता है, क्योंकि इसमें रिटर्न की कोई लिमिट नहीं है।
Image Source : FILE एंजेल वन एसआईपी कैलकुलेटर के मुताबिक, 12% सालाना रिटर्न के आधार पर आज से अगर आप कम से कम ₹30,026 की मंथली एसआईपी अगले 20 साल के लिए कराते हैं तो 50वें साल में आपके पास कुल ₹3,00,00,415 का फंड तैयार हो जाएगा।
Image Source : FILE यानी अगले 20 सालों में एसआईपी में किया गया कुल निवेश रकम ₹ 72,06,240 होगा और कैलकुलेश के हिसाब से इस पर ₹ 2,27,94,175 रुपये रिटर्न मिलेगा। दोनों मिलकर ₹3,00,00,415 होते हैं।
Image Source : FILE Next : PNB में 25 महीने की FD में ₹10,00,000 जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे