Honey यानी की शहद हर कोई इस्तेमाल करता है। बाजार में यह 500-1000 रुपये में मिल जाता है।
Image Source : Pexels तुर्की की एक कंपनी दुनिया का सबसे महंगा शहद बनाती है।
Image Source : Pexels तुर्की की सेनटौरी (Centauri) कंपनी को सबसे महंगा शहद बेचने का Guinness World Records मिल चुका है।
Image Source : Pexels Guinness World Records की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक इस कंपनी का शहद पूरी दुनिया में सबसे महंगा बिकता है।
Image Source : Pexels सेनटौरी के एक किलो शहद की कीमत 10 हजार यूरो यानी करीब 9 लाख रुपये है।
Image Source : Pexels यह आम शहद की तरह मीठा नहीं बल्कि थोड़ा कड़वा होता है।
Image Source : Pexels कहा जाता है कि इस शहद में मैग्नीशियम, पोटैशियम, और एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे कई न्यूट्रिएंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं।
Image Source : Pexels इस शहद को बनाने के लिए खास तरह की प्रक्रिया फॉलो की जाती है, ताकि इसमें भरपूर औषधीय गुण मौजूद रहे।
Image Source : Pexels Next : समझदार लोग करते हैं पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम में निवेश, क्या आप भी हैं इसमें शामिल