6 जूते 66 करोड़ रुपये में बिके, जानें क्यों इतनी अधिक कीमत?

6 जूते 66 करोड़ रुपये में बिके, जानें क्यों इतनी अधिक कीमत?

Image Source : File

6 जूते 66 करोड़ रुपये में बिके। पड़ गए न आप आप सोच में, चलिए बता देता हूं कि ये जूते कहां और क्यों इतने महंगे बिके हैं।

Image Source : File

आपको बता दूं कि बास्केटबॉल सुपरस्टार माइकल जॉर्डन द्वारा एनबीए चैंपियनशिप जीतने के दौरान पहने गए 6 जूते की हुई नीलामी में इतनी बड़ी कीमत मिली है।

Image Source : File

सिक्स एयर जॉर्डन जूते- 1991, 1992, 1993, 1996, 1997 और 1998 चैम्पियनशिप श्रृंखला के बेचे गए। सोथबी ने इसे 'डायनेस्टी कलेक्शन' नाम दिया है।

Image Source : File

इन 6 जूते की नीलामी से 8 मिलियन डॉलर (66 करोड़ रुपये से अधिक) की कमाई हुई है।

Image Source : File

जॉर्डन ने पहली बार 1991 में चैंपियनशिप जीतने वाले खेल के बाद executive को स्नीकर दिया और उसके बाद भी इस परंपरा को जारी रखा।

Image Source : File

नीलामी में 1992, 1993, 1996 और 1998 की जीत का जश्न मनाते हुए जॉर्डन की एक ही जूता पहने हुए तस्वीरें शामिल थीं।

Image Source : File

Next : SBI से 30 साल के लिए 60 लाख के होम लोन पर कितनी बनेगी EMI