सरकार ने बुधवार को घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स को 7,000 रुपये प्रति टन से घटाकर 4,600 रुपये प्रति टन कर दिया।
Image Source : FILE यह टैक्स विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क (एसएईडी) के रूप में लगाया जाता है। डीजल, पेट्रोल और जेट ईंधन या एटीएफ के निर्यात पर एसएईडी को शून्य पर बरकरार रखा गया है।
Image Source : FILE आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि नई दरें 1 अगस्त से प्रभावी होंगी।
Image Source : FILE भारत ने पहली बार 1 जुलाई, 2022 को विंडफॉल प्रॉफिट टैक्स लगाया और ऊर्जा कंपनियों के असाधारण मुनाफे पर कर लगाने वाले देशों में शामिल हो गया।
Image Source : FILE पिछले दो हफ्तों में तेल की औसत कीमतों के आधार पर हर पखवाड़े कर दरों की समीक्षा की जाती है।
Image Source : FILE Next : Gold के 24K, 22K, 18K, 14K और 10K होने का क्या मतलब? सबसे ज्यादा शुद्ध सोना कौन?