जवानी से बुढ़ापे तक रहेंगे मौज में, बस ऐसे करें प्लानिंग

जवानी से बुढ़ापे तक रहेंगे मौज में, बस ऐसे करें प्लानिंग

Image Source : File

प्राथमिकता तय करेंः फाइनेंशियल शियल प्‍लानिंग में सबसे पहले आप अपना प्राथमिकता तय करें। बिना प्राथमिकता तय करें निवेश करने से आप अपने गोल पाने से चूक सकते हैं।

Image Source : File

बजट खुद बनाएंः हर महीने आमदनी और खर्चों का बजट खुद से बनाएं। बजट बैलेंस होना चाहिए जिससे घर की जरूरतों को पूरा किया जा सके और भविष्य के सोविंग भी आसानी से हो सके।

Image Source : File

सेविंग को लक्ष्य के अनुसार करें निवेशः फाइनेंशियल प्‍लानिंग में एक बात का खास ख्याल रखें की आपका पैसा कभी भी निष्क्रिय रूप से पड़ा नहीं हो। आप अपने वित्तीय लक्ष्य के अनुसार अलग-अलग माध्यमों में निवेश करें।

Image Source : File

रिटायरमेंट की प्‍लानिंग जरूर करेंः बहुत सारे निवेशक रिटायरमेंट प्‍लानिंग को छोड़ कर सभी तरह की प्‍लानिंग कर लेते हैं। आप यह गलती न करें। फाइनेंशियल प्लानिंग में रिटायरमेंट को भी शामिल करें।

Image Source : File

सलाहकार से सुझाव जरूर लेंः फाइनेंशियल प्‍लानिंग में सबसे अहम होता है निवेश का उचित प्रबंधन। इसके बारे में सही जानकारी नहीं है तो आप किसी सर्टिफायड फाइनेंशियल प्लानर से मदद लें।

Image Source : File

Next : समझदार लोग करते हैं पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम में निवेश, क्या आप भी हैं इसमें शामिल