पेट्रोल महंगा होने से कार में धरल्ले से आफ्टर मार्केट सीएनजी किट का इस्तेमाल बढ़ा है। इससे चलती कार में आग सबसे ज्यादा लग रही है।
Image Source : File गर्मी सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है। वहीं, ठंड के लिए एसी का इस्तेमाल हो रहा है। इससे इंजन बहुत ज्यादा गर्म हो रहा है। आग लगने की यह दूसरी प्रमुख वजह है।
Image Source : File शौक में नई से पुरानी कार में आफ्टरमार्केट एसेसरीज का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है। इससे वायरिंग में शॉर्ट सर्किट हो रहा है और आग लग रही है।
Image Source : File कार में लो क्वालिटी मोबाइल चार्जर के इस्तेमाल से भी आग लग रही है।
Image Source : File कार में गलत तरीके से मॉडिफिकेशन कराने से भी आग लग रही है।
Image Source : File सही समय पर कार का मेनटेनेंस नहीं कराने से भी आगे लगने का खतरा बढ़ रहा है।
Image Source : File Next : Post Office की इस स्कीम में ₹2 लाख करेंगे डिपोजिट तो मेच्योरिटी पर कितना मिलेगा?