शेयर बाजार में निवेश करते वक्त बेहतर रिसर्च अच्छा रिटर्न दिलाने में मदद करता है।
Image Source : File पैनी स्टॉक्स यानि जो कम कीमत वाले शेयर होते हैं, वह महंगे शेयर की तुलना में कम रिटर्न देते हैं।
Image Source : File मान लीजिए 10 रुपये प्रति शेयर के भाव से आपने 100 शेयर(1,000 रुपये में) खरीद लिया।
Image Source : File वह अगर 10 फीसदी ऊपर जाता है तो आपको प्रति शेयर 1 रुपये की कमाई होगी यानि टोटल 100 रुपये बनेंगे।
Image Source : File यही अगर आप 100 रुपये प्रति शेयर की कीमत वाले 10 शेयर खरीदते हैं
Image Source : File और वह 10 फीसदी ऊपर जाता है तो आपको प्रति शेयर 10 रुपये की कमाई होगी।
Image Source : File किसी कंपनी के लिए 10 फीसदी ऊपर जाना आसान होता है
Image Source : File लेकिन 10 रुपये के स्टॉक्स से प्रति शेयर 10 कमाने में कंपनी को 100% का उछाल लगाना पड़ेगा।
Image Source : File यही वजह है कि बड़े शेयर अच्छा रिटर्न दे देते हैं।
Image Source : File Next : भारत में 2023 में कितनी बिकीं लिपस्टिक और नेलपॉलिश, आंकड़े कर देंगे हैरान