सभी प्रोडक्ट की कीमतें 299, 399 या 999 क्यों होती है? 300, 500 या 1000 नहीं, जानें वजह

सभी प्रोडक्ट की कीमतें 299, 399 या 999 क्यों होती है? 300, 500 या 1000 नहीं, जानें वजह

Image Source : File

मॉल या दुकान में जब आप कोई सामान खरीदने जाते हैं तो प्रोडक्ट की कीमत 299, 399 और 999 आदि लिखी होती है।

Image Source : File

आपके मन में यह सवाल जरूर होता होगा कि आखिर कंपनियां प्रोडक्ट के प्राइस टैग 300, 500 या 1000 क्यों नहीं रखती है।

Image Source : File

मार्केट के जानकारों का कहना है कि किसी प्रोडक्ट की कीमत एक रुपये कम कर दिखाना एक मनोवैज्ञानिक स्ट्रैटेजी है।

Image Source : File

इस तरह के प्राइस टैग से कंपनियां ग्राहकों को लुभाने की कोशिश करती है। सिर्फ 1 रुपये का अंतर दिमाग पर गहरा असर डालता है।

Image Source : File

इसे मनोवैज्ञानिक प्राइसिंग स्ट्रेटेजी कहते हैं। यह एक मार्केटिंग स्ट्रेटेजी है। इसी वजह से सेल में 99, 999 या 499 जैसे रेट लिखे हुए दिखाई देते हैं।

Image Source : File

मनोवैज्ञानिक प्राइसिंग स्ट्रेटेजी में ग्राहकों को लुभाया जाता है। जब किसी भी प्रोडक्ट की कीमत में ग्राहक 9 अंक को देखता है तो उसे वो कम लगती है।

Image Source : File

इसे ऐसे समझें अगर कोई ग्राहक 299 रुपये की कीमत देखता है तो पहली नजर में उसे यह कीमत कम लगती है।

Image Source : File

अगर वहीं कीमत को 300 रुपये लिखा जाए तो ज्यादा लगेगी।

Image Source : File

Next : PNB की 2000 दिन की FD में 2,00,000 रुपये जमा करें तो मैच्योरिटी पर कितने मिलेंगे वापस