Indian Bank या PNB? 400 दिन की FD में 5 लाख रुपये डालें तो कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न

Indian Bank या PNB? 400 दिन की FD में 5 लाख रुपये डालें तो कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न

Image Source : file

इंडियन बैंक 400 दिन की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 7.25%, सीनियर सिटीजंस को 7.75% और सुपर सीनियर सिटीजंस को 8% ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

Image Source : file

वहीं, पंजाब नेशनल बैंक 400 दिन की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 7.25%, सीनियर सिटीजंस को 7.75% और सुपर सीनियर सिटीजंस को 8.05% ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

Image Source : file

यानी सामान्य नागरिकों और सीनियर सिटीजंस को दोनों बैंक समान ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं। सुपर सीनियर सिटीजंस को पीएनबी मामूली अधिक रिटर्न दे रहा है।

Image Source : file

अगर कोई सामान्य नागरिक इन दोनों में से किसी भी बैंक की 400 दिन की एफडी में 5 लाख रुपये डालते हैं, तो मैच्योरिटी पर 5,40,961 रुपये मिलेंगे।

Image Source : file

अगर सुपर सीनियर सिटीजंस 5 लाख रुपये निवेश करते हैं, तो मैच्योरिटी पर इंडियन बैंक उन्हें 5,45,342 रुपये और पीएनबी 5,45,635 रुपये देगा।

Image Source : file

Next : PNB में 400 दिनों की FD में ₹7,00,000 रुपये जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे