बाजार में जबरदस्त गिरावट के बीच उछल गए ये 10 शेयर

बाजार में जबरदस्त गिरावट के बीच उछल गए ये 10 शेयर

Image Source : pixabay

भारत के दिसंबर तिमाही के जीडीपी आंकड़े जारी होने से पहले बुधवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई। जीडीपी डेटा गुरुवार को जारी होगा।

Image Source : pixabay

सेंसेक्स बुधवार को 790 अंक टूटकर बंद हुआ। लेकिन फिर भी कई ऐसे शेयर थे, जो बढ़त के साथ बंद हुए।

Image Source : pixabay

डीआरएस फिनवेस्ट के फाउंडर डॉ रवि सिंह ने बताया कि हैवल्स इंडिया का शेयर बुधवार को 4.46 फीसदी की बढ़त लेकर 1534.80 रुपये पर बंद हुआ।

Image Source : pixabay

डॉ रवि ने बताया कि जिंदल वर्ल्डवाइड लिमिटेड का शेयर आज 14.07 फीसदी बढ़कर 414.65 रुपये पर बंद हुआ।

Image Source : pixabay

थायरोकेयर टेक्नोलॉजी का शेयर बुधवार को 6.12 फीसदी की तेजी के साथ 681.10 रुपये पर बंद हुआ है।

Image Source : pixabay

फोर्स मोटर्स का शेयर बुधवार को 5.65 फीसदी की बढ़त लेकर 6421.60 रुपये पर बंद हुआ है।

Image Source : pixabay

कोरोमंडल एग्रो प्रोडक्ट्स का शेयर आज 4.88 फीसदी की बढ़त लेकर 2.58 रुपये पर बंद हुआ है।

Image Source : pixabay

कल्याण ज्वैलर्स का शेयर आज 2.23 फीसदी की तेजी के साथ 378.65 रुपये पर बंद हुआ है।

Image Source : pixabay

हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर आज 0.68 फीसदी की तेजी के साथ 2421.25 रुपये पर बंद हुआ है।

Image Source : pixabay

भारत रोड नेटवर्क लिमिटेड का शेयर बुधवार को 1.27 फीसदी की तेजी के साथ 73.14 रुपये पर बंद हुआ है।

Image Source : pixabay

टीसीएस का शेयर आज 0.33 फीसदी की बढ़त लेकर 4116.40 रुपये पर बंद हुआ है।

Image Source : pixabay

इंफोसिस का शेयर 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 1670.10 रुपये पर बंद हुआ है।

Image Source : pixabay

Next : ₹20,000 का मोटा चालान कब काटती है ट्रैफिक पुलिस? कहीं आप भी तो नहीं करते ये बड़ी गलतियां!