साल 2024 आधा बीत चुका है। इस आधे साल में भारतीय शेयर बाजार ने दुनिया के तमाम बड़े शेयर बाजारों से बेहतर परफॉर्म किया है।
Image Source : file निफ्टी ने साल 2024 में अब तक15% का रिटर्न दिया है। साल 2024 में अब तक ऑटो, रियल्टी और एनर्जी टॉप परफॉर्मिंग सेक्टर्स रहे हैं।
Image Source : file सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो ऑटो सेक्टर ने इस साल सबसे अधिक 42.3% रिटर्न दिया है। इसके बाद रियल्टी का रिटर्न 37.3% रहा।
Image Source : file एनर्जी सेक्टर ने 34.3% रिटर्न दिया है। इसके बाद इंफ्रास्ट्रक्चर ने 30.5%, हेल्थकेयर ने 29.6% और फार्मा सेक्टर ने 29.5% रिटर्न दिया है।
Image Source : file कंजंप्शन सेक्टर ने इस साल 23.5 फीसदी, मेटल ने 20 फीसदी और आईटी ने 14.5 फीसदी रिटर्न दिया है।
Image Source : file इस साल अब तक फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर का रिटर्न 9.1 फीसदी, एफएमसीजी का 9.1 फीसदी, बैंक का 6.8 फीसदी और मीडिया का -11.7 फीसदी रहा है।
Image Source : file Next : SIP में हर महीने डालें 10,000 रुपये तो कितने साल में बनेंगे करोड़पति