कार चलाना ही नहीं समय पर उसका रखरखाव ही जरूरी होता है।
Image Source : pixels ब्रेक पैड्स को 30 से 50 हजार किलोमीटर पर बदलवाना बेहतर होता है।
Image Source : pixels कार आठ से 10 हजार किलोमीटर के बीच चल जाए तो इंजन ऑयल को बिना देरी किए बदल लेना चाहिए।
Image Source : pixels जब भी इंजन ऑयल को बदलें तभी ऑयल फिल्टर को भी बदल लें।
Image Source : pixels जब गाड़ी की सर्विसिंग कराएं तब एयर फिल्टर बदल डालें।
Image Source : pixels चार से पांच साल के बीच एक बार बैटरी चेंज करा लेनी चाहिए।
Image Source : pixels पावर स्टीयरिंग फ्लूइड और ट्रांसमिशन फ्लूइड को भी गाड़ी सर्विसिंग के साथ करा लें।
Image Source : pixels जब आपकी कार के टायर बार-बार पंचर होने लग जाएं तब उसे बदल लें।
Image Source : pixels अगर आप इन बातों का ध्यान रखते हैं तो आपकी गाड़ी की लाइफटाइम बढ़ जाएगी।
Image Source : pixel Next : ट्रेन यात्रा के दौरान चाहकर भी TTE नहीं कर पाएगा परेशान, अगर मान लिए ये 5 नियम