कम सैलरी वाले लोग अक्सर बचत और निवेश की तरफ ध्यान नहीं देते। उन्हें लगता है कि इतने से पैसे से हम क्या ही इन्वेस्टमेंट कर पाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं है। बूंद-बूंद से ही घड़ा भरता है।
Image Source : file वैल्थ मैनेजर्स के अनुसार व्यक्ति को अपनी सैलरी का 20 फीसदी हिस्सा निवेश करना चाहिए। अगर आपकी सैलरी 30 हजार रुपये है, तो आपको 6000 रुपये महीना निवेश करना चाहिए।
Image Source : file इसके लिए आप 6x12x15 के एक नए फॉर्मूले का इस्तेमाल म्यूचुअल फंड एसआईपी में कर सकते हैं।
Image Source : file 6x12x15 के फॉर्मूले में आपको 6 हजार रुपये महीने की 12 फीसदी औसत सालाना रिटर्न देने वाले किसी फंड में 15 साल तक SIP करनी होगी। बता दें कि लॉन्ग टर्म में म्यूचुअल फंड में आसानी से औसत 12% रिटर्न मिल जाता है।
Image Source : file इस निवेश में आपको मैच्योरिटी के समय 30,27,456 रुपये मिलेंगे। इसमें 19,47,456 रुपये आपकी ब्याज आय होगी।
Image Source : file Next : SBI से ₹40 लाख होम लोन 15 साल के लिए लेने पर कितनी बनेगी EMI? कितना चुकाएंगे ब्याज