जीवन में सिर्फ नौकरी ही सब कुछ नहीं होती, परिवार को और खुद के लिए समय निकालना भी बहुत जरूरी है। इसलिए आजकल हर कोई जीवन में वर्क लाइफ बैलेंस चाहता है।
Image Source : pixabay वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स ने वर्क लाइफ बैलेंस के मामले में दुनिया के टॉप-15 देशों की लिस्ट पोस्ट की है।
Image Source : pixabay इस लिस्ट में टॉप पर न्यूजीलैंड है। यानी यह देश जॉब करने के लिहाज से सबसे अच्छा है।
Image Source : pixabay लिस्ट में दूसरे नंबर पर स्पेन, तीसरे पर फ्रांस, चौथे पर ऑस्ट्रेलिया और पांचवें पर डेनमार्क है।
Image Source : pixabay इसके बाद नॉर्वे, नीदरलैंड्स, यूके, कनाडा, ब्राजील, स्वीडन, जर्मनी, पेरू, बेल्जियम और फिनलैंड का स्थान है।
Image Source : pixabay इस लिस्ट में भारत नहीं है यानी वर्क लाइफ बैलेंस के मामले में भारत टॉप-15 देशों में नहीं आता।
Image Source : pixabay Next : Canara Bank-ICICI Bank से ₹10 लाख कार लोन 5 साल के लिए लेने पर कितना चुकाना होगा ब्याज, कितनी होगी EMI