कौन सा AC खरीदें: 3-स्टार या 5-स्टार, किसे खरीदना फायदेमंद, जानें यहां

कौन सा AC खरीदें: 3-स्टार या 5-स्टार, किसे खरीदना फायदेमंद, जानें यहां

Image Source : File

अगर आप नई एसी खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी कि कौन सा स्टार रेटिंग वाला AC खरीदना किफायती और फायदेमंद होगा। हम आपको एसी के 3-स्टार और 5-स्टार रेटिंग का गणित बता रहे हैं।

Image Source : File

क्या है स्टार रेटिंग: एसी की स्टार रेटिंग प्रणाली ऊर्जा दक्षता को दर्शाती है। साथ ही कूलिंग क्षमता को भी बताती है। यानी अधिक स्टार रेटिंग की एसी बिजली की कम खपत करती है।

Image Source : File

3-स्टार और 5-स्टार के बीच मुख्य अंतर: 3-स्टार रेटिंग के मुकाबले 5-स्टार रेटिंग की एसी की कुलिंग क्षमता अधिक होती है। 3 स्टार एसी की तुलना में 5 स्टार एसी कम बिजली की खपत करती है।

Image Source : Fo;e

बिजली की खपत का गणित: 5 स्टार 1.5 टन एसी औसतन 1450W की खपत प्रति घंटा करता है। 3 स्टार 1.5 टन एसी औसतन 1600W की खपत प्रति घंटा करता है।

Image Source : Fo;e

अगर आप रोजना 8 घंटे ऐसी चलाते हैं तो 30 दिन में 240 घंटे एसी चलाएंगे। यानी 5 स्टार एसी की प्रति महीने बिजली की खपत: (1450 * 240 / 1000) यूनिट्स  यानी कुल 348 यूनिट्स। वहीं, 3 स्टार एसी की प्रति महीने बिजली की खपत: (1600 * 240 / 1000) यूनिट्स  यानी कुल 384 यूनिट्स।

Image Source : File

इस तरह आप देंखे तो प्रति माह दोनों के बीच बिजली खपत का अंतर 36 यूनिट्स है। अगर आप 8 रुपये प्रति यूनिट्स बिजली बिल देते हैं तो आपको 5 स्टार के मुकाबले 3 स्टार एसी लगाने पर प्रति माह कम कम कम 288 रुपये अधिक देने होंगे।

Image Source : File

कौन खरीदने फायदेमंद: अगर, आप घर में एसी का इस्तेमाल 16 से 18 घंटे नहीं करते हैं और सिर्फ 6 से 8 घंटे चलाते हैं तो 3-स्टार एसी खरीदें।

Image Source : File

आपको बिजली बिल पर बहुत ज्यादा असर नहीं होगा। खरीदते वक्त पैसे की बचत भी होगी। वहीं, अगर, एसी की रनिंग अधिक है तो 5-स्टार खरीदना फायदेमंद होगा।

Image Source : File

Next : ITR भरते वक्त भूलकर भी ना करें ये 5 गलती, वरना आ जाएगा नोटिस