Aadhar Card में बायोमेट्रिक अपडेट कराने के लिए, आपको नजदीकी आधार नामांकन केंद्र पर जाना होता है।
Image Source : File आधार कार्ड में फिंगरप्रिंट, आईरिस, या फोटोग्राफ अपडेट कराने के लिए आपको आधार सेंटर जाना ही होता है।
Image Source : File यह काम आप घर बैठे ऑनलाइन नहीं कर सकते हैं। अब सवाल उठता है कि अपने घर के पास आधार सेंटर कैसे खोजें?
Image Source : File आपको बता दें कि यह काम बहुत ही आसानी से UIDAI की वेबसाइट से कर सकते हैं।
Image Source : File आप https://appointments.uidai.gov.in/easearch.aspx के जरिये Enrolment या अपडेट सेंटर आसानी से ढूंढ सकते हैं।
Image Source : File आपको सेंटर ढूंढने के लिए दो विकल्प मिलते हैं। राज्य और पिन नंबर। आप जो चाहें डालकर आपने आधार सेंटर का पता ढूंढ सकते हैं।
Image Source : File पिन नंबर डालने के बाद आपको कैप्चा कोड डालना होगा। आप सिर्फ परमानेंट आधार सेंटर का विकल्प चुन सकते हैं। इसके बाद आपके नजदीकी आधार सेंटर का पता स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।
Image Source : File Next : Savings Account में कितना पैसा रख सकते हैं?