देश के हर कोने से कश्मीर घाटी तक पहुंचेगी ट्रेन, रेलवे ट्रैक हुआ तैयार, देखिए तस्वीरें

देश के हर कोने से कश्मीर घाटी तक पहुंचेगी ट्रेन, रेलवे ट्रैक हुआ तैयार, देखिए तस्वीरें

Image Source : file

देश के हर कोने से कश्मीर तक अब रेल सेवा शुरू हो जाएगी। कश्मीर तक रेलवे ट्रैक लिंक बनकर तैयार हो गया है।

Image Source : file

जम्मू-कटरा-उधमपुर-श्रीनगर- बारामूला रेलवे लिंक के तहत 3.2 किलोमीटर की लंबाई वाला टनल T-33 भी अब बन कर तैयार है।

Image Source : file

इस रेलवे लाइन पर ही दुनिया का सबसे ऊंचा चिनाब ब्रिज है, जो पहले ही बनकर तैयार हो गया है। चिनाब ब्रिज की ऊंचाई एफिल टावर से भी ज्यादा है।

Image Source : file

टनल T-33 और चिनाब ब्रिज होते हुए श्रीनगर तक के लिए देश के कई शहरों से सीधी रेल सेवा प्रारंभ की जा सकती है।

Image Source : file

उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक परियोजना में 38 सुरंगें ( सबसे लंबी T-49 सुरंग की लंबाई 12. 75 किमी है) और 927 पुल शामिल हैं।

Image Source : file

Next : भारत के 100 रुपये कनाडा में जाकर कितने हो जाते हैं?