मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक, गैर-मोटर चालित वाहन लेन में ड्राइविंग करने पर आपको 20,000 रुपये का चालान भरना पड़ सकता है।
Image Source : FILE अगर आप अपने वाहन पर साइड/ऊंचा/लंबा भार/उभरी हुई छड़ें ले जा रहे हैं तो आपका 20,000 रुपये का चालान कट सकता है।
Image Source : FILE अगर ट्रक/ट्रैक्टर-ट्रॉली/मालवाहक वाहन/अंतरराज्यीय बस किसी रूट पर समय की पाबन्दी का या नो एंट्री का उल्लंघन करते हैं तो उन्हें 20,000 रुपये का चालान भरना पड़ सकता है।
Image Source : FILE अगर कोई ट्रक रेत यानी बालू या धूल भरे पदार्थ को बिना ढके ढो रहा हो तो ट्रैफिक पुलिस ऐसे में 20000 रुपये का मोटा चालान कर सकती है।
Image Source : FILE चालान पहली बार भरने के बाद फिर अगर वहीं गलती होती है तो फिर 20,000 रुपये भरने होंगे।
Image Source : FILE Next : PNB की 400 दिनों की FD में 5 लाख निवेश करने पर कितना मिलेगा रिटर्न?