आज के 1 लाख रुपये की 20 साल बाद क्या रह जाएगी वैल्यू?

आज के 1 लाख रुपये की 20 साल बाद क्या रह जाएगी वैल्यू?

Image Source : file

महंगाई के कारण समय के साथ रुपयों की वैल्यू कम होती जाती है।

Image Source : reuters

आज के 10, 20 या 50 साल पहले 1 लाख रुपयों में जो हो सकता था, वह आज संभव नहीं है।

Image Source : reuters

इसी तरह आज जो प्रोडक्ट या सर्विस आप 1 लाख रुपये में ले सकते हैं, उसके लिए 20 साल बाद आपको काफी ज्यादा रकम चुकानी होगी।

Image Source : reuters

अगर आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं, तो भी महंगाई का काफी ध्यान रखें। आपका रिटर्न हमेशा महंगाई दर से अधिक होना चाहिए।

Image Source : file

देश में इस समय खुदरा महंगाई 5 से 6 फीसदी के बीच है। हम लॉन्ग टर्म को देखते हुए औसत महंगाई दर 6 फीसदी मानकर चल रहे हैं।

Image Source : reuters

अगर आज कोई वस्तु या सर्विस 1 लाख रुपये में आ रही है, तो 20 साल बाद महंगाई के कारण वह 3.21 लाख रुपये में आएगी।

Image Source : file

Next : Zomato CEO ने की मैक्सिकन मॉडल से शादी, काफी खूबसूरत हैं ग्रेसिया मुनोज