25 लाख रुपये की वैल्यू 10 साल बाद कितनी रह जाएगी?

25 लाख रुपये की वैल्यू 10 साल बाद कितनी रह जाएगी?

Image Source : File

आसमान छूती महंगाई से पैसे की वैल्यू लगातार कम होती जा रही है।

Image Source : File

आज से दो साल पहले अगर 2BHK फ्लैट की कीमत 35 लाख थी तो अब वह बढ़कर 55 लाख रुपये हो गई है।

Image Source : File

ऐसे में अगर आप 25 लाख रुपये जमा करने के टारगेट से निवेश कर रहे हैं तो जान लें कि 10 साल बाद इसकी वैल्यू क्या रह जाएगी।

Image Source : File

अगर हम औसत सालाना महंगाई की दर 6% मान लेते हैं तो आइए जानते हैं कि 10 साल बाद 25 लाख की वैल्यू क्या होगी?

Image Source : File

आपको बता दें कि 10 साल बाद इस महंगाई से आपके पैसे की वैल्यू घटकर करीब 14 लाख रुपये रह जाएगी।

Image Source : File

इसलिए भविष्य की जरूरतों के लिए प्लानिंग करते समय महंगाई को बिल्कुल नजरअंदाज नहीं करें।

Image Source : File

Next : दिसंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें, कम पैसे में करें जमकर मौज-मस्ती