करेंसी की वैल्यू में समय के साथ बदलाव बढ़ती महंगाई के चलते होती है। औसतन हर साल 6-8 प्रतिशत के आस-पास महंगाई दर बढ़ती है।
Image Source : FILE महंगाई उन वस्तुओं/सेवाओं के प्राइस लेवल में बढ़ोतरी है जो रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए जरूरी हैं। यह मुख्य रूप से रुपये की खरीद क्षमता में गिरावट का संकेत देता है।
Image Source : FILE मुख्य तौर पर महंगाई मापने के दो तरीके- उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) और थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) होते हैं।
Image Source : FILE इन्फ्लेशन कैलकुलेटर के मुताबिक,आज के हिसाब से ₹1 लाख की वैल्यू पांच साल बाद 6% सालाना महंगाई दर के हिसाब से घटकर सिर्फ 66,177 रुपये रह जाएगी।
Image Source : FILE कैलकुलेशन के मुताबिक, 6% सालाना महंगाई दर के हिसाब से पांच साल बाद एक लाख रुपये की वैल्यू 1,33,823 रुपये के बराबर कहलाएगा।
Image Source : FILE Next : Debit Card खोने या रिप्लेस करने पर ये दिग्गज बैंक कितना करते हैं चार्ज? जीएसटी भी होता है चुकाना