1 करोड़ रुपये की वैल्यू 20 साल बाद कितनी होगी?

1 करोड़ रुपये की वैल्यू 20 साल बाद कितनी होगी?

Image Source : File

महंगाई के चलते पैसे का मूल्य कम होता जाता है और वस्तुओं और सेवाओं की कीमतें बढ़ती जाती हैं।

Image Source : File

जब हम कहते हैं कि महंगाई बढ़ गई है, तो इसका मतलब है कि पैसे की खरीदने की क्षमता कम हो गई है।

Image Source : File

उदाहरण के लिए, बीस साल पहले आप जो चीज़ 100 रुपये में खरीद सकते थे, वह अब ज़्यादा महंगी हो गई है।

Image Source : File

उदाहरण के लिए, 1950 में सोने की कीमत सिर्फ 99 रुपये प्रति 10 ग्राम थी और आज, 2024 में, यह 78,000 रुपये हो गई है।

Image Source : File

आपको बता दें कि 20 साल बाद यानी साल 2044 में 1 करोड़ रुपये की वैल्यू घटकर 38 लाख रुपये रह जाएगी।

Image Source : File

अब समझते हैं कि अगर आपके पास अभी 1 करोड़ रुपये है तो 20 साल बाद उसकी वैल्यू कितनी होगी। सालाना महंगाई दर को औसतन 5% मान लेते हैं।

Image Source : File

Next : इन Mutual Funds स्कीम ने पिछले 5 साल में निवेशकों को बनाया अमीर