10, 20, 30 साल बाद 1 करोड़ रुपये की वैल्यू क्या होगी?

10, 20, 30 साल बाद 1 करोड़ रुपये की वैल्यू क्या होगी?

Image Source : File

आज के समय में, 1 करोड़ रुपये होना काफी बड़ी बात लग सकती है, क्योंकि इससे घर खरीदना, बच्चे की पढ़ाई और गाड़ी खरीदना संभव है।

Image Source : File

लेकिन क्या आपने सोचा है कि 10, 20 या 30 साल बाद इस रकम की वैल्यू क्या रह जाएगी? हम आपको बता रहे हैं।

Image Source : File

अगर हम मान लें कि सालाना महंगाई 6% की दर से बढ़ती है तो 1 करोड़ रुपये का वैल्यू 10 साल में घटकर 55.84 लाख रुपये रह जाएगी।

Image Source : File

वहीं, 20 साल बाद 1 करोड़ रुपए की कीमत घटकर 31.18 लाख रुपए रह जाएगी, जिसमें 6% महंगाई दर भी शामिल है।

Image Source : File

30 साल बाद 1 करोड़ रुपए की कीमत आज के हिसाब से करीब 17.41 लाख रुपए ही रह जाएगी।

Image Source : File

अब आप सोच सकते हैं कि आज के 1 करोड़ की वैल्यू 40 साल के बाद कितनी होगी। इसलिए अभी से इसकी प्लानिंग शुरू कर दें।

Image Source : File

Next : 3 साल की FD पर ये बैंक दे रहे बंपर ब्याज