अपने निवेश में महंगाई का जरूर ध्यान रखें। आपके निवेश पर रिटर्न महंगाई को मात देने वाला होना चाहिए। अगर आपको अपने निवेश पर महंगाई दर से कम रिटर्न मिल रहा है, तो आपके निवेश की वैल्यू समय के साथ कम होती जाएगी।
Image Source : pixabay महंगाई से समय के साथ-साथ पैसों की वैल्यू कम होती जाती है। ऐसे में अगर आप भविष्य के लिए कोई फाइनेंशियल गोल लेकर चल रहे हैं, तो महंगाई का जरूर ध्यान रखें।
Image Source : pixabay दिसंबर 2023 में भारत की खुदरा महंगाई 5.69 फीसदी रही थी। महंगाई दर में उतार चढ़ाव आता रहता है। हम लॉन्ग टर्म को देखते हुए औसत महंगाई दर 6 फीसदी मानकर चल रहे हैं।
Image Source : pixabay सेबी के इन्फ्लेशन कैलकुलेटर के अनुसार, 6% औसत सालाना महंगाई दर के हिसाब से अगर आज कोई वस्तु 1 लाख रुपये में आ रही है, तो वह 10 साल बाद 1,79,000 रुपये में आएगी।
Image Source : pixabay आज अगर आपका गुजारा 50 हजार रुपये महीने में चल रहा है, तो 10 साल बाद आपको हर महीने 1.25 लाख रुपये की जरूरत होगी।
Image Source : pixabay Next : SBI RD में हर महीने 2,500 रुपये जमा करने पर 24 महीने में कितना मिलेगा रिटर्न?