देशभर में घरों की जबरदस्त मांग है। इसके चलते घरों की कीमत तेजी से बढ़ रही है।
Image Source : File अगर आपने अभी नौकरी शुरू की है और 10 साल बाद घर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए यह खबर है।
Image Source : File हम आपको 50 लाख रुपये कीमत के घर का उदाहरण देकर आपको अगले 10 साल बाद की कीमत का अनुमान बता रहे हैं।
Image Source : File आप अपनी बजट के अनुसार इससे अधिक महंगे या सस्ते घर की कीमत का कैलकुलेशन कर सकते हैं।
Image Source : File अब आपको बताते हैं कि अगर किसी घर की कीमत अभी 50 लाख रुपये है तो 10 साल बाद उसकी कीमत कम से कम 90 लाख रुपये हो जाएगी।
Image Source : File हमने 50 लाख रुपये पर सालाना 6% महंगाई दर से आकलन किया है। अगर महंगाई दर बढ़ेगी या घटेगी तो इसका असर कीमत पर होगा।
Image Source : File Next : टूटते बाजार में Nifty 500 में शामिल ये 5 स्टॉक्स 52-वीक हाई पर पहुंचे