HDFC Bank आम लोगों को 10.75% से लेकर 24% तक पर्सनल लोन पर ब्याज वसूलता है।
Image Source : File बैंक की बेवसाइट के अनुसार, लोन प्रोसिंग फीस के तौर पर बैंक अधिकतम 4999 रुपये चार्ज करता है।
Image Source : File अब सवाला उठता है कि अगर आप एचडीएफसी बैंक से 5 लाख रुपये का पर्सनल लोन लेंगे तो कितनी मंथली ईएमआई आएगी?
Image Source : File आपको बता दें कि अगर आपका क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा है तो बैंक 11% की ब्याज दर पर पर्सनल लोन दे सकता है।
Image Source : File अगर आपको 11% की ब्याज दर पर पर्सनल लोन मिल जाता है तो मंथली कितनी EMI आएगी?
Image Source : File आपको बता दें कि 5 साल के लिए पर्सनल लोन 11% की ब्याज दर से लेने पर आपकी मंथली ईएमआई 10,871 रुपये होगी।
Image Source : File 5 साल में आप बैंक को 1,52,273 रुपये का ब्याज चुकाएंगे।
Image Source : File Next : ₹10,00,000 एकमुश्त एक Mutual Fund में 10 साल के लिए डालेंगे तो मेच्योरिटी पर कितनी हो जाएगी वैल्यू? समझें कैलकुलेशन