पंजाब नेशनल बैंक (PNB) 9.40% की शुरुआती दर से होम लोन देता है। हालांकि, इस ब्याज दर पर लोन के लिए लोन की अधिकतम अवधि 10 साल होनी चाहिए।
Image Source : File अब सवाल उठता है कि अगर आप पीएनबी से 40 लाख का लोन 10 साल के लिए 9.40% की ब्याज दर पर लेंगे तो कितनी ईएमआई बनेगी?
Image Source : File आपको बता दें कि 10 साल के लिए 40 लाख के लोन पर मंथली ईएमआई 51,540 रुपये बनेगी। वहीं, 20 साल के लिए यह घटकर 37,024 रुपये आ जाएगी।
Image Source : File 10 साल के लोन पर आप 21,84,833 रुपये का ब्याज बैंक का चुकाएंगे। इस तरह 10 साल बाद आप बैंक को कुल 61,84,833 रुपये चुकाएंगे।
Image Source : File वहीं, अगर 20 साल के लिए लोन लेंगे तो 48,85,863 रुपये का ब्याज चुकाएंगे। इस तरह 20 साल में कुल 88,85,863 रुपये बैंक को चुकाएंगे।
Image Source : File Next : PPF अकाउंट में हर महीने ₹8,500 करेंगे डिपोजिट तो मेच्योरिटी के समय कुल कितना मिलेगा?