SBI से 10 लाख के Car Loan पर कितनी बनेगी EMI?

SBI से 10 लाख के Car Loan पर कितनी बनेगी EMI?

Image Source : File

नवरात्रि में नई गाड़ियों की धराधर बिक्री हो रही है। ऐसे में अगर आप भी नई खरीदने की योजना बना रहे हैं तो कार लोन लेंगे ही।

Image Source : File

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से कार लोन कम ब्याज पर आसानी से मिल जाती है। ऐसे में अगर आप 10 लाख का लोन लेंगे तो कितनी की मंथली EMI बनेगी?

Image Source : File

आपको बता दें कि SBI में कार लोन पर ब्याज दर 9.15% की दर से शुरू होती है। आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होगा तो इस दर पर लोन मिल जाएगा।

Image Source : File

अब अगर आप 10 लाख का कार लोन 5 साल के लिए 9.15% की ब्याज दर पर लेंगे तो 20,831 रुपये की मंथली ईएमआई बनेगी।

Image Source : File

5 साल में आप बैंक को 2,49,874 रुपये का ब्याज चुकाएंगे। इस तरह आप कुल 12,49,874 रुपये का भुगतान करेंगे।

Image Source : File

वहीं अगर आप बीच-बीच में Pre-payment करेंगे तो ईएमआई भी कम होगी और ब्याज भी कम चुकान होगा। एसबीआई Pre-payment का कोई चार्ज नहीं वसूलता है।

Image Source : File

कम ब्याज पर कार लोन लेने के लिए आप कई बैंकों के साथ बात कर सकते हैं। इन दिनों बैंक कार लोन पर स्पेशल ऑफर भी दे रहे हैं।

Image Source : File

Next : Personal Loan कम ब्याज पर झट से देंगे बैंक, जान लें ये 5 टिप्स