HDFC Bank से 10 लाख के Car Loan पर कितनी बनेगी ईएमआई?

HDFC Bank से 10 लाख के Car Loan पर कितनी बनेगी ईएमआई?

Image Source : File

नवरात्रि में कार की जमकर बुकिंग होती है। लोगों का मानना है कि इस दौरान नई कार खरीदने से सौभाग्य और समृद्धि आती है।

Image Source : File

अगर आप भी नई कार बुक करने की योजना बना रहे हैं तो पहले ईएमआई चेक कर लें।

Image Source : File

हम आपको HDFC Bank से 10 लाख के कार लोन पर कितनी बनेगी EMI बता रहे हैं।

Image Source : File

HDFC Bank में कार लोन पर ब्याज दर 9.40% से शुरू होती है। यह सिबिल स्कोर पर डिपेंड करता है कि आपको किस दर पर लोन मिलेगा।

Image Source : File

अब अगर आपको 9.40% की ब्याज दर पर HDFC Bank से कार लोन मिल जाता है तो 5 साल की अवधि के लिए आपकी मंथली EMI 20,953 रुपये बनेगी।

Image Source : File

बता दें कि आप 5 साल में बैंक को कुल 2,57,182 रुपये का ब्याज पे करेंगे। वहीं, 5 साल बाद आप कुल 12,57,182 रुपये का भुगतान करेंगे।

Image Source : File

Next : SBI से 50 लाख का Home Loan लेंगे तो कितनी बनेगी मंथली EMI?