एसबीआई 11.15% की शुरुआती ब्याज दर पर पर्सनल लोन दे रहा है। कैलकुलेशन के आधार पर 8,00,000 रुपये का Personal Loan पांच साल के लिए लेने पर ईएमआई 17,454 रुपये बनेगी।
Image Source : FILE एचडीएफसी बैंक भी 10.75% की शुरुआती ब्याज दर पर पर्सनल लोन ऑफर कर रहा है। इस रेट पर कैलकुलेट करने पर ₹8,00,000 का पर्सनल लोन पांच साल के लिए लेने पर ईएमआई 17,294 रुपये बनेगी।
Image Source : FILE बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन लेंगे तो 11.10 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर है। इस आधार पर कैलकुलेट करने पर 8 लाख रुपये पर्सनल लोन पांच साल के लिए लेने पर ईएमआई 17,434 रुपये बनेगी।
Image Source : FILE आईसीआईसीआई बैंक 10.80 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज पर पर्सनल लोन ऑफर कर रहा है। इस ब्याज दर पर अगर 8 लाख रुपये पर्सनल लोन पांच साल के लिए लेते हैं तो ईएमआई 17,314 रुपये बनेगी।
Image Source : FILE ध्यान रहे, किसी भी बैंक में शुरुआती ब्याज दर पर लोन उन कस्टमर्स को ही मिलता है जिनका सिबिल स्कोर 800 के आस-पास होता है।
Image Source : FILE Next : ₹2,00,000 बाइक लोन 3 साल के लिए SBI-HDFC Bank से लेने पर कितनी बनेगी EMI? कितना चुकाएंगे ब्याज