ICICI Bank मौजूदा समय में 31 दिसंबर 2024 तक 5 करोड़ रुपये तक का होम लोन 9% की शुरुआती ब्याज दर पर ऑफर रहा है।
Image Source : FILE 9% की शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन तभी मिल सकेगा जब कस्टमर का सिबिल स्कोर 800 या इससे ज्यादा होगा।
Image Source : FILE ऐसे में अगर आप ICICI Bank से 9% ब्याज दर पर 40 लाख रुपये होम लोन 15 साल के लिए लेते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मंथली ईएमआई ₹40,571 बनेगी।
Image Source : FILE इस आधार पर कैलकुलेशन के मुताबिक, इस लोन पर आपको ₹33,02,719 सिर्फ ब्याज चुकाने होंगे।
Image Source : FILE यानी कुल मिलाकर बैंक को आखिर में आपको ₹73,02,719 लौटाने होंगे।
Image Source : FILE सिबिल स्कोर कमजोर रहने पर आपको महंगी ब्याज दर पर होम लोन ऑफर किया जा सकता है।
Image Source : FILE Next : Post Office की RD में प्रति माह ₹2500 जमा करें, मेच्योरिटी पर मिलेंगे इतने पैसे?