पिछले हफ्ते शेयर बाजार में भारी गिरावट आई, खासकर स्मॉल और मिड कैप शेयरों में। इससे रिटेलर्स को काफी नुकसान हुआ है।
Image Source : freepik याद रखें कि शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं और अच्छे फंडामेंटल वाले शेयरों में लॉन्ग टर्म में तेजी आती ही है। इसलिए घबराएं नहीं।
Image Source : freepik निवेश में सबसे खराब फैसले वे होते हैं जो आप भावनाओं में बहकर लेते हैं। इकलिए पैनिक ना करें। सोशल मीडिया या दूसरे लोगों की बातों में न आएं।
Image Source : freepik अगर आपके पास रखे शेयरों में कंपनी के फंडामेंटल्स अच्छे हैं, तो धैर्य रखें। परिस्थिति बदलने का इंतजार करें। डिमोटिवेट करने वाले लोगों से दूर रहें।
Image Source : freepik आपको लॉस हुआ है, तो इसे स्वीकार करें। इसे छुपाएं नहीं, ना ही इससे भागें। अपने लॉस को स्वीकारने से आपका अपने निवेश पर कंट्रोल आता है।
Image Source : freepik सबसे जरूरी है कि रिवेंज ट्रेडिंग से बचें। कई निवेशक जल्द से जल्द लॉस को कवर करने की सोचते हैं और रिवेंज ट्रेडिंग करते हैं। नुकसान से सीखें। इन अनुभवों से आगे अच्छे फैसले लेने में मदद मिलेगी।
Image Source : freepik शेयर मार्केट एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर कंपनी के फंडामेंटल्स बिल्कुल अच्छे नहीं हों, तो शेयर को लॉस में भी बेच देना चाहिए। उस पैसे से अच्छी कंपनी के शेयर खरीद लें।
Image Source : freepik कंपनी के फंडामेंटल्स और परफॉर्मेंस अच्छी हो, तो उन शेयरों को आप होल्ड कर सकते हैं। नुकसान को भुलाने के लिए परिवार के साथ समय बिताएं और स्पोर्ट्स आदि भी खेल सकते हैं।
Image Source : pixabay Next : सोना खरीदना है तो यहां से लें, 12,000 रुपये प्रति 10 ग्राम मिलेगा सस्ता