HDFC Bank से 11 लाख रुपये का पर्सनल लोन लेने के लिये कितनी होनी चाहिए आपकी सैलरी

HDFC Bank से 11 लाख रुपये का पर्सनल लोन लेने के लिये कितनी होनी चाहिए आपकी सैलरी

Image Source : file

HDFC Bank पर्सनल लोन पर न्यूनतम 10.85% ब्याज दर ऑफर कर रहा है। यह ₹6,500 तक+GST प्रोसेसिंग फीस के रूप में लेता है।

Image Source : file

अगर आप एचडीएफसी बैंक से 7 साल के लिए 11 लाख रुपये का पर्सनल लोन 10.85% रेट पर लेते हैं तो मंथली ईएमआई 18,748 रुपये की बनेगी।

Image Source : file

अगर आपके पास पहले से कोई दूसरे लोन नहीं है, तो यह लोन लेने के लिए आपकी न्यूनतम सैलरी 37,496 रुपये होनी चाहिए।

Image Source : file

अगर आप पहले से पुराने लोन्स की ईएमआई भर रहे हैं, तो उन लोन्स को बंद करा दें। इससे आपको यह नया लोन मिल जाएगा।

Image Source : file

आमतौर पर बैंक आपकी सारी EMI की रकम आपकी मंथली सैलरी के 50% होने तक लोन दे देते हैं।

Image Source : file

Next : घर में ज्यादा से ज्यादा कितना कैश रख सकते हैं? जानें क्या हैं नियम