कार के टायर का प्रेशर औसतन कितना होना चाहिए? जानें कब चेक करना है सबसे बेहतर

कार के टायर का प्रेशर औसतन कितना होना चाहिए? जानें कब चेक करना है सबसे बेहतर

Image Source : FILE

कार का टायर प्रेशर कार के परफॉर्मेंस में अहम योगदान देता है।

Image Source : FILE

टायर प्रेशर को सबसे अच्छे तरीके से तब मापा जाता है जब कार कम से कम 2 से 3 घंटे तक खड़ी रही हो।

Image Source : FILE

आदर्श रूप से आपकी कार के टायरों में हर समय सही टायर प्रेशर होना चाहिए।

Image Source : FILE

टायरों में हवा का दबाव टायर के प्रकार से निर्धारित नहीं होता है, इसकी गणना वाहन के वजन और प्रकार के आधार पर की जाती है।

Image Source : FILE

apollo tyres के मुताबिक, हैचबैक, मीडियम साइज सेडान, कॉम्पैक्ट एसयूवी और पैसेंजर सेगमेंट की अन्य कारों के लिए औसत एयर प्रेशर 32-35 पीएसआई/कोल्ड के बीच होनी चाहिए।

Image Source : FILE

टायरों में तय लिमिट से अधिक हवा भरने की सलाह नहीं है, क्योंकि इससे ब्रेक लगाने की दूरी कम हो सकती है और टायर की सतह के बीच में तेजी से ट्रेड घिस सकता है।

Image Source : FILE

ट्यूबलेस और ट्यूब प्रकार के टायरों के बीच टायर एयर प्रेशर में भिन्नता बहुत कम होती है।

Image Source : FILE

Next : PNB की 1204 दिन की FD में 8 लाख रुपये जमा करें तो मैच्योरिटी पर कितना मिलेगा रिटर्न