आज से 30 साल पहले 1 लाख रुपये बहुत बड़ी रकम होती थी। जिसके पास 1 लाख रुपये हों, उसे लखपति होने का दंभ होता था।
Image Source : file आज के 30 साल पहले आप 1 लाख रुपये में अच्छी-खासी प्रॉपर्टी भी खरीद सकते थे। लेकिन आज 1 लाख रुपये की कोई बहुत ज्यादा वैल्यू नहीं है।
Image Source : file महंगाई के चलते समय के साथ-साथ रुपयों की वैल्यू कम होती जाती है। इसलिए किसी बड़े फाइनेंशियल गोल के लिये निवेश कर रहे हैं, तो महंगाई की गणना जरूर कर लें।
Image Source : file हमेशा उसी निवेश विकल्प में पैसा लगाएं, जहां महंगाई दर से अधिक रिटर्न मिल रहा हो। वरना आपके निवेश की वैल्यू कम होती चली जाएगी।
Image Source : file लॉन्ग टर्म में 6 फीसदी महंगाई दर मानकर चलें तो आज जो सामान 1 लाख रुपये में आता है, उसके लिये 30 साल बाद 5.74 लाख रुपये खर्च करने पड़ जाएंगे।
Image Source : file Next : RD पर SBI, PNB, HDFC, ICICI और Yes Bank में कौन बैंक दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज?