हवाई जहाज की टॉप स्पीड क्या होती है, जानें कितनी रफ्तार से उड़ सकते हैं पैसेंजर प्लेन

हवाई जहाज की टॉप स्पीड क्या होती है, जानें कितनी रफ्तार से उड़ सकते हैं पैसेंजर प्लेन

Image Source : Air India

सामान्य परिस्थितियों में एक यात्री विमान की औसत स्पीड 885 से 933 किमी प्रति घंटा होती है।

Image Source : Air India

वर्ल्ड एविएशन फ्लाइट अकेडमी के मुताबिक बोइंग के B788 विमान की टॉप स्पीड 1051 किमी प्रति घंटा है।

Image Source : Air India

एयरबस के A330Neo विमान को सबसे तेज उड़ने वाला यात्री विमान माना जाता है, जिसकी टॉप स्पीड 1061 किमी प्रति घंटा है।

Image Source : Air India

रिपोर्ट के मुताबिक, एयर करेंट की वजह से कुछ विमान 1234 किमी प्रति घंटा तक की स्पीड से भी उड़ चुके हैं।

Image Source : Air India

एक कमर्शियल यात्री विमान 250 से 300 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पर टेक-ऑफ करते हैं।

Image Source : Air India

इसी तरह, लैंडिंग के समय एक विमान की स्पीड 240 से 250 किमी प्रति घंटा होती है।

Image Source : Air India

Next : SBI में 12 महीने की FD में ₹4,00,000 जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे