सामान्य परिस्थितियों में एक यात्री विमान की औसत स्पीड 885 से 933 किमी प्रति घंटा होती है।
Image Source : Air India वर्ल्ड एविएशन फ्लाइट अकेडमी के मुताबिक बोइंग के B788 विमान की टॉप स्पीड 1051 किमी प्रति घंटा है।
Image Source : Air India एयरबस के A330Neo विमान को सबसे तेज उड़ने वाला यात्री विमान माना जाता है, जिसकी टॉप स्पीड 1061 किमी प्रति घंटा है।
Image Source : Air India रिपोर्ट के मुताबिक, एयर करेंट की वजह से कुछ विमान 1234 किमी प्रति घंटा तक की स्पीड से भी उड़ चुके हैं।
Image Source : Air India एक कमर्शियल यात्री विमान 250 से 300 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पर टेक-ऑफ करते हैं।
Image Source : Air India इसी तरह, लैंडिंग के समय एक विमान की स्पीड 240 से 250 किमी प्रति घंटा होती है।
Image Source : Air India Next : SBI में 12 महीने की FD में ₹4,00,000 जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे