एक ट्रेन में तीन तरह के कोच होते हैं- जनरल कोच, स्लीपर कोच और AC कोच।
Image Source : File एक जनरल कोच को बनाने में 1 करोड़ रुपए का खर्चा आता है।
Image Source : File स्लीपर बोगी को बनाने में 1.5 करोड़ रुपए की लागत आती है।
Image Source : File एक AC कोच के निर्माण में 2 करोड़ रुपया लग जाता है।
Image Source : File इंजन की बात करें तो सिर्फ 1 इंजन की कीमत 18-20 करोड़ रुपए होती है।
Image Source : File अब एक पूरी ट्रेन की बात करें तो 24 बोगी वाली ट्रेन का कुल खर्चा लगभग 80 से 100 करोड़ रुपए होता है।
Image Source : File एक ट्रेन की कीमत उसके बोगी से डिसाइड होती है कि कितने बोगी की ट्रेन है।
Image Source : File Next : इन 7 कारणों के चलते आपको लोन देने से मना करते हैं बैंक