TATA Group की शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों में पिछले कुछ दिन से तूफानी तेजी देखने को मिल रही है।
Image Source : File आखिर, क्या वजह है कि टाटा ग्रुप के स्टॉक्स में ऐसी रैली आई है। अगर आप सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो हम बता रहे हैं।
Image Source : File दरअसल, सूत्रों के हवाले से खबर है कि 30 लाख करोड़ रुपये की टाटा समूह अपनी अपनी होल्डिंग कंपनी टाटा संस का आईपीओ लाने जा रही है।
Image Source : File हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इसके बावजूद टाटा ग्रुप की कंपनियों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है।
Image Source : File टाटा संस में 3% हिस्सेदारी रखने वाली कंपनी टाटा केमिकल्स के शेयर में पिछले 3 दिनों में 34.5% की तेजी दर्ज की गई है।
Image Source : File इस स्टॉक का भाव बढ़कर 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,349.70 रुपये पर पहुंच गया है।
Image Source : File Next : Bank of Baroda की 399 दिनों की इस स्पेशल FD स्कीम में ₹3,99,999 लाख निवेश पर मेच्योरिटी अमाउंट कितना बनेगा?