शेयर बाजार में टार्गेट प्राइस और स्टॉप लॉस का क्या होता है मतलब?

शेयर बाजार में टार्गेट प्राइस और स्टॉप लॉस का क्या होता है मतलब?

Image Source : File

शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों को कई तरह के टर्म से होकर गुजरना पड़ता है।

Image Source : File

नए निवेशक किसी मार्केट एक्सपर्ट से शेयर के बारे में पूछते हैं तो उन्हें उस शेयर के टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस के बारे में मालूम पड़ता है।

Image Source : File

टार्गेट प्राइस का मतलब होता है कि उस शेयर से आप उतना तक मुनाफा कमा सकते हैं।

Image Source : File

मान लीजिए आपने एबीसी नाम की कंपनी का एक शेयर 100 रुपये में खरीदा है और ब्रोकर आपको इंट्राडे में 115 रुपये का टार्गेट प्राइस बताता है।

Image Source : File

इसका मतलब यह हुआ कि आप उस दिन के ट्रेड में प्रति शेयर 15 रुपये की प्रॉफिट कमा सकते हैं।

Image Source : File

स्टॉप लॉस का मतलब होता है कि किसी शेयर पर कितना रुपये तक का लॉस हो सकता है।

Image Source : File

ब्रोकर आपके 100 रुपये के शेयर पर स्टॉप लॉस 90 रुपया बताता है, यानि कि आपको प्रति शेयर 10 रुपये का नुकसान भी हो सकता है।

Image Source : File

कभी भी निवेश सिर्फ किसी एक्सपर्ट के बता देने से नहीं कर देना चाहिए। खुद के रिसर्च पर किया गया निवेश नुकसान से बचाता है।

Image Source : File

Next : 3*3*3 का रूल जानें: खूब सारा पैसा आएगा, मुसीबत भी पास नहीं फटकेगी