SBI अपने ग्राहकों से कार लोन पर 8.85 फीसदी से 9.80 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
Image Source : file SBI इलेक्ट्रिक कार के लिए ग्रीन कार लोन लेकर आया है। इसमे 8.75 फीसदी से 9.45 फीसदी तक ब्याज दर मिल रही है।
Image Source : file अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो आपको कार लोन पर कम ब्याज दर मिल जाएगी।
Image Source : file अगर आप एसबीआई से 15 लाख की कार 8.85 फीसदी रेट और 5 साल की अवधि वाले लोन पर लेते हैं, तो मंथली ईएमआई 31,028 रुपये की बनेगी।
Image Source : file इस कार लोन में आप कुल ब्याज 3,61,707 रुपये चुकाएंगे। इस तरह यह कार आपको 18,61,707 रुपये की पड़ जाएगी।
Image Source : file वहीं, अगर आप एसबीआई से 5 साल के लोन पर 15 लाख की इलेक्ट्रिक कार 8.75% रेट पर ले रहे हैं, तो मंथली EMI 30,956 रुपये की बनेगी।
Image Source : file Next : Post Office RD में पैसा लगा इस तरह बन सकते हैं करोड़पति