सबसे पहली बात ये कि घर के लिए सबसे अच्छा प्लॉट साइज, जरूरतों, बजट, और भविष्य की योजनाओं पर निर्भर करता है।
Image Source : pixabayबावजूद, जिस प्लॉट की लंबाई और चौड़ाई 1:2 के अनुपात में हो, उसे वास्तु के अनुसार एक अच्छा विकल्प माना जाता है।
Image Source : FILEअगर लंबाई उत्तर की तरफ और चौड़ाई पश्चिम की ओर हो तो इसे सबसे उपयुक्त माना जाता है।
Image Source : Pixabay3 बीएचके घर के लिए आमतौर पर डिजाइन और लेआउट के आधार पर 1000 से 1800 वर्ग फुट के प्लॉट की आवश्यकता होती है।
Image Source : INDIA TVआपका परिवार 5 लोगों का है, तो 1200 वर्ग फीट का घर एक अच्छी जगह वाला घर हो सकता है।
Image Source : Freepikअगर आप कुछ ज़्यादा जगह चाहते हैं, तो 1500 से 1800 वर्ग फीट का घर आदर्श रहेगा।
Image Source : FreepikNext : सिर्फ 7000 रुपये महीने की SIP से बनेगा ₹51 करोड़ का फंड, जान लें फॉर्मूला