बिल गेट्स, स्टीव जॉब्स और मार्क जुकरबर्ग ने 20 साल की उम्र में ही पसंदीदा बिजनेस शुरू कर दिया था। उन्होंने जो कंपनी शुरू की वो आज दुनिया बदल रही है।
Image Source : File Inc. magazine द्वारा 2015 में सबसे तेजी से बढ़ते स्टार्टअप के संस्थापकों के रूप में चुने गए लोगों की औसत आयु केवल 29 वर्ष थी।
Image Source : File वाई कॉम्बिनेटर के सह-संस्थापक पॉल ग्राहम ने एक बार कहा था कि निवेशकों के दिमाग का कटऑफ 32 है। 32 साल के बाद वे थोड़ा सशंकित होने लगते हैं। यानी बिजनेस के लिए रिस्क लेने की उम्र 32 साल तक सही है।
Image Source : File अमेरिकी जनगणना ब्यूरो के डेटा के अनुसार, अमेरिका के अधिकांश उद्यमियों की औसत आयु 42 वर्ष थी, जब उन्होंने बिजनेस शुरू किया।
Image Source : File एक रिपोर्ट के मुताबिक, सॉफ़्टवेयर स्टार्टअप खालने वाले उद्यमियों की औसत उम्र 40 साल है।
Image Source : File ऑयल एंड गैस और बायोटेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्र में युवा लोग कम हैं। इस क्षेत्र में बिजनेस करने वालों की औसत उम्र 47 साल के करीब है।
Image Source : File अगर आप सबसे सफल कंपनियों की सूची देखें तो फाउंडर की उम्र ज्यादा मिलेगी कम नहीं।
Image Source : File हार्वर्ड बिजनेस रिव्यू के अनुसार, मिडल ऐज में बिजनेस शुरू करने वाले कम उम्र के लोगों से ज्यादा सफल हुए हैं।
Image Source : File Next : Tax Saving के साथ बंपर रिटर्न चाहिए तो ये 10 इन्वेस्टमेंट विकल्प हैं शानदार