क्या 15 मार्च के बाद भी Paytm Fastag यूज कर सकते हैं आप?

क्या 15 मार्च के बाद भी Paytm Fastag यूज कर सकते हैं आप?

Image Source : file

RBI ने 29 फरवरी, 2024 से पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नई जमा या टॉप-अप स्वीकार करने से रोक दिया था। इस तारीख को आगे बढ़ाकर 15 मार्च कर दिया गया है।

Image Source : file

आरबीआई के निर्देश के अनुसार, 15 मार्च के बाद पेटीएम फास्टैग में टॉप-अप या रिचार्ज नहीं हो पाएगा।

Image Source : file

हालांकि, इसमें पहले से जो पैसा रहेगा, उसे आप टोल का भुगतान करने में यूज कर सकते हैं।

Image Source : file

ध्यान रखें कि क्रेडिट बैलेंस ट्रांसफर फीचर फास्टैग के लिए उपलब्ध नहीं है। इसलिए आपको पेटीएम पेमेंट बैंक द्वारा जारी अपने पुराने फास्टैग को बंद कराना होगा।

Image Source : file

असुविधा से बचने के लिए आप किसी दूसरे बैंक से एक नया फास्टैग इश्यू करवा लें।

Image Source : file

NHAI ने ऑथराइज्ड फास्टैग प्रोवाइडर्स की लिस्ट से पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को हटा दिया है।

Image Source : file

Next : इन भारतीय ब्रांड का भी दुनिया की 100 लग्जरी सामान मैनुफैक्चरर्स की लिस्ट में बजा डंका