क्या होता है शेयर पर अप्लाई होने वाला लोअर और अपर सर्किट? निवेश करने से पहले जान लें

क्या होता है शेयर पर अप्लाई होने वाला लोअर और अपर सर्किट? निवेश करने से पहले जान लें

Image Source : File

अगर किसी शेयर का प्राइस अचानक से बढ़ने लगता है तब उसके ऊपर अपर सर्किट लगा दिया जाता है।

Image Source : File

जब किसी कंपनी का शेयर अचानक से बिकवाली होने लगता है तब उस दिन लोअर सर्किट लगा दिया जाता है।

Image Source : File

एक बार जब किसी कंपनी के शेयर पर सर्किट लग जाता है, उस दिन उस शेयर की खरीद-बिक्री नहीं हो पाती है।

Image Source : File

यह नियम बीसएई और एनएसई द्वारा कंपनी को बचाने के उद्देश्य से बनाए गए हैं।

Image Source : File

किसी भी कंपनी के स्टॉक के आधार पर एक्सचेंजों ने 5%, 10% या 20% की सीमा निर्धारित की है।

Image Source : File

यदि इसके हिसाब से शेयर ऊपर-नीचे होते हैं तो सर्किट अप्लाई हो जाता है।

Image Source : File

https://www.nseindia.com/ या https://www.bseindia.com/ लॉग इन कर आप भी किस शेयर पर सर्किट लगा है, चेक कर सकेत हैं।

Image Source : File

सर्च बार पर कंपनी का नाम, सिंबल या कीवर्ड टाइप करें।

Image Source : File

'मूल्य सूचना' तालिका के तहत, उस दिन स्टॉक के ऊपरी बैंड और निचले बैंड की जांच करें।

Image Source : File

Next : गौतम अडाणी ही नहीं इन 5 अरबपतियों के भी डूबे हैं अरबों रुपये, जानें उनके नाम