अगर किसी शेयर का प्राइस अचानक से बढ़ने लगता है तब उसके ऊपर अपर सर्किट लगा दिया जाता है।
Image Source : File जब किसी कंपनी का शेयर अचानक से बिकवाली होने लगता है तब उस दिन लोअर सर्किट लगा दिया जाता है।
Image Source : File एक बार जब किसी कंपनी के शेयर पर सर्किट लग जाता है, उस दिन उस शेयर की खरीद-बिक्री नहीं हो पाती है।
Image Source : File यह नियम बीसएई और एनएसई द्वारा कंपनी को बचाने के उद्देश्य से बनाए गए हैं।
Image Source : File किसी भी कंपनी के स्टॉक के आधार पर एक्सचेंजों ने 5%, 10% या 20% की सीमा निर्धारित की है।
Image Source : File यदि इसके हिसाब से शेयर ऊपर-नीचे होते हैं तो सर्किट अप्लाई हो जाता है।
Image Source : File https://www.nseindia.com/ या https://www.bseindia.com/ लॉग इन कर आप भी किस शेयर पर सर्किट लगा है, चेक कर सकेत हैं।
Image Source : File सर्च बार पर कंपनी का नाम, सिंबल या कीवर्ड टाइप करें।
Image Source : File 'मूल्य सूचना' तालिका के तहत, उस दिन स्टॉक के ऊपरी बैंड और निचले बैंड की जांच करें।
Image Source : File Next : गौतम अडाणी ही नहीं इन 5 अरबपतियों के भी डूबे हैं अरबों रुपये, जानें उनके नाम