शेयर मार्केट में अपने स्टॉक के बदले उधार पैसा लेने पर ब्रोकर जो कट रखता है, उसे हेयर कट कहते हैं।
Image Source : File यानि Haircut ब्रोकर से लिए गए शेयर के बदले लोन के रूप में स्टॉक के कुल बाजार मूल्य से कटौती का प्रतिशत मूल्य है।
Image Source : File कोई भी ब्रोकर किसी शेयर पर उतना ही हेयरकट रखता है, जितना उसके बाजार में घटने-बढ़ने का रिस्क होता है।
Image Source : File मान लीजिए आप रिलायंस के 100 शेयर को गिरवी रखकर लोन लेना चाहते हैं, जिसका बाजार मुल्य 2 लाख है।
Image Source : File अगर ब्रोकर कंपनी के कुल वैल्यू का 70% यानि 1,40,000 रुपये का लोन दे देता है तो उसने आपके शेयर पर 30% यानि 60,000 का हेयरकट रखा हुआ है।
Image Source : File ब्रोकर शेयर की वैल्यू कम होने की स्थिति में हेयरकट के अलावा बाकि के शेयर को बेचकर अपना पैसा निकाल लेता है।
Image Source : File कई बार निवेशक अपने शेयर के दम पर लोन लेकर दूसरे शेयर में निवेश करते हैं और अच्छा मुनाफा बना लेते हैं।
Image Source : File Next : इनकम टैक्स रिटर्न भरते समय न करें ये 8 गलतियां