शेयर बाजार में 'Haircut' का क्या होता है मतलब? जिसके दम पर निवेशक बन जाते हैं हीरो

शेयर बाजार में 'Haircut' का क्या होता है मतलब? जिसके दम पर निवेशक बन जाते हैं हीरो

Image Source : File

शेयर मार्केट में अपने स्टॉक के बदले उधार पैसा लेने पर ब्रोकर जो कट रखता है, उसे हेयर कट कहते हैं।

Image Source : File

यानि Haircut ब्रोकर से लिए गए शेयर के बदले लोन के रूप में स्टॉक के कुल बाजार मूल्य से कटौती का प्रतिशत मूल्य है।

Image Source : File

कोई भी ब्रोकर किसी शेयर पर उतना ही हेयरकट रखता है, जितना उसके बाजार में घटने-बढ़ने का रिस्क होता है।

Image Source : File

मान लीजिए आप रिलायंस के 100 शेयर को गिरवी रखकर लोन लेना चाहते हैं, जिसका बाजार मुल्य 2 लाख है।

Image Source : File

अगर ब्रोकर कंपनी के कुल वैल्यू का 70% यानि 1,40,000 रुपये का लोन दे देता है तो उसने आपके शेयर पर 30% यानि 60,000 का हेयरकट रखा हुआ है।

Image Source : File

ब्रोकर शेयर की वैल्यू कम होने की स्थिति में हेयरकट के अलावा बाकि के शेयर को बेचकर अपना पैसा निकाल लेता है।

Image Source : File

कई बार निवेशक अपने शेयर के दम पर लोन लेकर दूसरे शेयर में निवेश करते हैं और अच्छा मुनाफा बना लेते हैं।

Image Source : File

Next : इनकम टैक्स रिटर्न भरते समय न करें ये 8 गलतियां