Amrit Bharat Station स्कीम क्या है? जिससे बदल जाएगी रेलवे स्टेशनों की सूरत

Amrit Bharat Station स्कीम क्या है? जिससे बदल जाएगी रेलवे स्टेशनों की सूरत

Image Source : File

अमृत भारत स्टेशन स्कीम को फरवरी 2023 में केंद्र सरकार ने लॉन्च किया था।

Image Source : file

इस स्कीम के तहत देशभर के 1,309 स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा।

Image Source : file

अमृत भारत स्टेशन स्कीम में रेलवे स्टेशनों को अधुनिक बनाने के साथ-साथ सुविधायुक्त किया जाएगा।

Image Source : file

इसके लिए केंद्र सरकार करीब 24,500 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

Image Source : file

इसका काम चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है।

Image Source : file

Next : सोने-चांदी की कीमत हो गई धराशाई, खरीदारी से पहले जानें प्रति 10 ग्राम Gold का भाव कितने पर आया