555 फॉर्मूले में आप म्यूचुअल फंड में अपनी इन्वेस्टमेंट जर्नी 25 साल की उम्र में शुरू करते हैं और अगले 30 वर्षों तक निवेश करते हैं।
Image Source : pexels इस फॉर्मूले में आप हर साल अपनी निवेश राशि को 5 फीसदी बढ़ाते हैं और 55 साल की उम्र में रिटायर हो जाते हैं।
Image Source : pexels अगर आप छोटी-छोटी बचत करके करोड़पति बनना चाहते हैं, तो 555 फॉर्मूले से म्यूचुअल फंड एसआईपी में निवेश कर सकते हैं।
Image Source : pexels 25 साल की उम्र में आप म्यूचुअफ फंड में 2000 रुपये की SIP से अपना निवेश शुरू कर सकते हैं।
Image Source : file हर साल आपको अपनी निवेश राशि 5 फीसदी बढ़ानी है और 30 साल तक यह जारी रखना है।
Image Source : file अगर आपको 30 साल की अवधि में 12 फीसदी का औसत रिटर्न मिलता है, तो आपकी कुल निवेश राशि 15.95 लाख रुपये होगी।
Image Source : file इस निवेश में आपका रिटर्न 89.52 लाख रुपये होगा। इस तरह 30 साल में कुल फंड 1.05 करोड़ रुपये का तैयार हो जाएगा।
Image Source : file इस तरह 55 साल की उम्र में जब आप रिटायर होंगे, तो आपके पास 1.05 करोड़ रुपये होंगे।
Image Source : file Next : PNB की 400 दिनों की FD में 2,50,000 निवेश करने पर कितना मिलेगा रिटर्न?