पर्सनल लोन पर आमतौर पर 12 से 18 फीसदी की उच्च ब्याज दर होती है। इसलिए जब बहुत ज्यादा जरूरत हो तब ही पर्सनल लोन लेना चाहिए।
Image Source : file कुछ बैंक आपकी मंथली इनकम की 20 गुना रकम का पर्सनल लोन ऑफर करते हैं।
Image Source : file अगर आपकी मंथली इनकम 25,000 रुपये है, तो बैंक आपको 5 लाख रुपये तक का लोन ऑफर कर सकते हैं।
Image Source : file 50,000 रुपये मंथली इनकम में 10 लाख और 75,000 रुपये मंथली इनकम में आपको 15 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ऑफर हो जाएगा।
Image Source : file अगर आपकी 1 लाख रुपये महीने सैलरी है, तो आपको 20 लाख रुपये का पर्सनल लोन ऑफर हो जाएगा। इस तरह 20 गुना रकम का पर्सनल लोन आपको मिल सकता है।
Image Source : file Next : भारत की पहली और एकमात्र कार जो चार पावरट्रेन- पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक में है उपलब्ध, कीमत बस इतनी